हरियाणा से राज्यसभा के लिये निर्विरोध निर्वाचित हुये भाजपा के रामचन्द्र जांगड़ा
पानीपत। हरियाणा में राज्यसभा की दो सामान्य सीटों और 1 उपचुनाव की सीट पर परिणाम घोषित कर दिया गया। कुल तीन सीटों पर मात्र तीन लोगों ने ही नामांकन किया था। तीनों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। भाजपा से रामचन्द्र जांगड़ा व दुष्यंत गौतम तथा कांग्रेस से दीपेन्द्र हुड्डा निर्वाचित घोषित किये गये हैं। बता दें कि तीन सीटों पर तीन ही उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। जिसका फैसला सर्वसम्मिति से हो गया। ऐसे में नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 18 मार्च दोपहर 3 बजे थी। इसके बाद निर्वाचन अधिकारी अजीत बालाजी जोशी ने तीनों को जीत का सर्टिफिकेट दे दिया।
भाजपा ने पूर्व सांसद बीरेंद्र सिंह द्वारा इस्तीफा दे दिए जाने के बाद खाली हुई सीट पर दुष्यंत गौतम को मैदान में उतारा था, जबकि सामान्य सीट के लिए रामचंद्र जांगड़ा को मौका दिया गया था। वहीं कांग्रेस ने एक सीट पर दीपेंद्र हुड्डा को मैदान में उतारा था। यदि कोई भी दल एक और उम्मीदवार मैदान में उतारता तो चुनाव की नौबत आती। जांच में तीनों प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही मिले थे।
रामचन्द्र जांगड़ा के राज्यसभा सदस्य के रूप में निर्विरोध निर्वाचित होने से देश के विश्वकर्मा वंशीय समाज में हर्ष का माहौल है। जगह-जगह खुशियां मनाई जा रही है। लोगों को उम्मीद है कि विश्वकर्मा समाज के दुःख-दर्द और अधिकार के लिये अब राज्यसभा में आवाज उठाई जा सकेगी।
“विश्वकर्मा किरण” पत्रिका परिवार की तरफ से रामचन्द्र जांगड़ा के निर्विरोध राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने पर बहुत-बहुत बधाई।