विश्वकर्मा सेवा समिति (विश्वकर्मा मन्दिर, भेस्तान) जरूरतमंदों को करा रहा भोजन
सूरत। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉकडाउन हो गया है। लॉकडाउन के कारण देश का मजदूर और गरीब तबका खाने के लिये भी बेहाल हो रहा है। ऐसे लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिये सरकार व्यवस्था तो कर रही है पर वह नाकाफी है। ऐसी स्थिति में स्वयंसेवी संस्थाओं की जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है।
इसी जिम्मेदारी को निभाते हुये विश्वकर्मा सेवा समिति (विश्वकर्मा मन्दिर, भेस्तान) ने गरीबों और मजदूरों को निःशुल्क भोजन कराने का निर्णय लिया है। समिति के लोगों ने इस कार्य के लिये स्थानीय प्रशासन से अनुमति भी प्राप्त कर लिया है। समिति के पदाधिकारी भोजन तैयार करवाकर गाड़ी में रखकर जगह-जगह सुरक्षित ढंग से भोजन का वितरण कर रहे हैं। समिति के द्वारा किया जा रहा कार्य काफी प्रशंसनीय है।