बहादुरगंज के योगेश विक्रम विश्वकर्मा ने सहायक निदेशक पद पर चयनित होकर बढ़ाया समाज का मान
गाजीपुर। जनपद के सीमावर्ती क्षेत्र बहादुरगंज के विख्यात प्रतिष्ठित संस्थान राजकुमार गन मेकर्स परिवार ने शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सफलता अर्जित कर अपने कुल, परिवार, क्षेत्र और जनपद का नाम एक बार पुनः रौशन किया है। लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा संस्कृति निदेशालय के सहायक निदेशक (सामान्य/निष्पादन कला) के 2 अनारक्षित पदों के परीक्षा एवं साक्षात्कार उपरांत घोषित अंतिम परिणाम में पैतृक कार्यों से जुडे सतीश चंद्र विश्वकर्मा (गन मेकर) के कनिष्ठ पुत्र योगेश विक्रम का प्रथम वरीयता पर चयन हुआ है।
योगेश विक्रम प्राथमिक से लेकर हाईस्कूल तक की शिक्षा फातिमा स्कूल, मऊ से पूरी की। 11वीं एवं 12वीं की शिक्षा लिटिल फ्लावर इंटरमीडिएट कॉलेज, मऊ तथा बीएफए एवं एमएफए की शिक्षा काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से पूर्ण हुई है। इनके चयन से प्रतियोगी छात्रों को बल मिला है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने इस चयन पर योगेश विक्रम को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना व्यक्त किया।
ज्ञात हो कि सतीश चन्द्र विश्वकर्मा के ज्येष्ठ पुत्र नीतीश विक्रम जहाँ प्रख्यात फैशन डिजाइनर हैं, वहीं एकमात्र पुत्री सृष्टि विक्रम इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ में फिजियो थेरेपी की डॉक्टर हैं। सतीश चन्द्र विश्वकर्मा के अनुज समाजसेवी गिरीश निरंजन विश्वकर्मा ने बताया कि विगत दो वर्ष पहले योगेश विक्रम के चाचा हरिश्चंद्र विश्वकर्मा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी में सहायक कुलसचिव पद पर नियुक्त हुये हैं एवं उनकी पत्नी मंजू शर्मा शिक्षा विभाग मे उच्च अधिकारी हैं।
शायद नही क्योकि tv और मीडिया में विश्वकर्मा कास्ट को 2% दिखाया गया और प्रचारित किया है जबकि ये शायद 5% है ये बात समाज मे नही गया।
“बहादुरगंज के योगेश विक्रम विश्वकर्मा ने सहायक निदेशक पद पर चयनित होकर बढ़ाया समाज का मान”
बहुत बहुत बधाई हो आपको और समाज को
बहुत २ बधाई एवं शुभकामनाएं??
Yogeshji ko Bahut bahut badhai aur anant shubhkamnayen,aap ke chayan hum sabhi vishwakarmavanshi bahut he gauravanvit huye h