झुंजार युवा एकता मंच द्वारा आयोजित हुई विश्वकर्मा पूजा, किया वृक्षारोपण
मुम्बई। झुंजार युवा एकता मंच द्वारा ठाणे क्षेत्र के रेतीबंदर मुम्ब्रा में भगवान विश्वकर्मा पूज बड़ी सादगी से मनाया गया। कोरोना महामारी के चलते इस बार सभी ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा घरों और निज प्रतिष्ठानों में की। यहां आयोजित पूजा कार्यक्रम में भगवान की पूजा के बाद पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण किया।
झुंजार युवा एकता मंच के इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मनोहर कदम (पर्यावरण विभाग) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच के संस्थापक/अध्यक्ष प्रशांत सूर्यवंशी, भाजपा मुम्ब्रा मंडल अध्यक्ष कुणाल पाटिल, श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड मुम्बई प्रदेश सचिव कन्हैयालाल विश्वकर्मा, सुनील कुमार यादव, मनीष ठाकुर, पवन गांगुर्डे, संतोष सिंह, राजकिशोर शर्मा, पंकज निकम, गणेश अजमणी व महिलाओं सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड द्वारा मुम्बई प्रदेश सचिव कन्हैयालाल विश्वकर्मा के हाथों से भगवान विश्वकर्मा कि प्रतिमा देकर झुंजार युवा एकता मंच के संस्थापक/अध्यक्ष प्रशांत सूर्यवंशी को सम्मानित किया गया। आयोजक की तरफ से सभी उपस्थित जनों का आभार प्रकट किया गया।