जांगिड़ महासभा द्वारा “विश्वकर्मा मातृशक्ति सम्मान समारोह-2023” का हुआ आयोजन

Spread the love

जयपुर। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा व प्रदेश सभा राजस्थान एवं महिला प्रकोष्ठ के द्वारा 14 अप्रैल को विद्याधर नगर स्थित जागिड़ महासभा भवन में विश्वकर्मा मातृशक्ति सम्मान समारोह 2023 आयोजित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि समाज कल्याण बोर्ड राजस्थान की अध्यक्ष अर्चना शर्मा रहीं। उन्होंने सबसे पहले भगवान श्री विश्वकर्मा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की, और विश्वकर्मा भगवान की जयघोष के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर अर्चना शर्मा ने कहा कि जागिड़ समाज महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए अनुकरणीय कार्य कर रहा है। जिससे निश्चित ही महिलाओं को एक नया इतिहास रचने का मौका मिलेगा।

इस अवसर पर 31 प्रतिभावान महिलाएं व बच्चियों, जिसमें डॉक्टर, इंजीनियर, न्यायाधीश, वैज्ञानिक, समाजसेवी, पत्रकार, व्यवसायी व लघु उद्योग के क्षेत्र में जिन्होंने श्रेष्ठ कार्य किए हैं उन्हें शॉल, माला व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सम्मान प्रदान करने के बाद मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से घर में बैठी महिलाओं को भी बाहर निकलने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर आराधना शर्मा ने सितार वादन कर सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में आए हुए सभी महिला अतिथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की आयोजक जिला अध्यक्ष नीलू जांगिड़ ने कहा कि यह कार्य करने के लिए मेरी टीम का महत्वपूर्ण सहयोग मिला, मैं टीम के बिना यह कार्य नहीं कर पाती। श्रीमती नीलू जागिड़ ने इस अवसर पर सम्मानित होने वाली सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दी। महासभा के महिला प्रकोष्ठ, जयपुर द्वारा किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी नविता ने कहा कि, जब तक समाज की महिलाएं एवं बच्चियों को घर से बाहर निकाल कर उसे अपने हिसाब से हर क्षेत्र में जाने का मौका नहीं देंगे तब तक प्रतिभावान बच्चे और बच्चियां आगे नहीं निकल पाएंगे।

इस अवसर पर नीलम जागिड़ महामंत्री, कंचन जांगिड़ उपाध्यक्ष, अदिति डेरोलिया उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सभा राजस्थान, सोनाली जांगिड़ नीरू जांगिड़, कृष्णा जागिड़ संगठन मंत्री, कुसुम जांगिड़ प्रचार मंत्री, नविता जांगिड़, अनिता जागिड़ सहित समाज की अनेक गणमान्य महिलाएं आदि उपस्थित रहे। जांगिड़ प्रदेश महासभा की और से प्रतिभावान छात्राओं प्रियुषि और मान्या प्रत्येक को 5100/- रुपये पारितोषिक भी प्रदान किये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: