विश्वकर्मा लोकसेवा प्रतिष्ठान महिला मण्डल का हल्दी कुमकुम समारोह सम्पन्न
पुणे। श्री विश्वकर्मा लोकसेवा प्रतिष्ठान महिला मण्डल द्वारा मकर संक्रान्ति एवं हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन कालेवाड़ी स्थित मयूर मिलन हाल में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के राष्ट्रीय सचिव दिनेश भाई शर्मा रहे।
कार्यक्रम में महिला मण्डल द्वारा भक्ति भजनों की प्रस्तुति की गई। हजारों की संख्या में उपस्थित महिलाओं ने अपनी एकता का भी परिचय दिया। मुख्य अतिथि दिनेश भाई शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि विश्वकर्मा लोकसेवा प्रतिष्ठान द्वारा किया जा रहा प्रयास बहुत ही सराहनीय है। वर्ष में कुल मिलाकर 7—8 कार्यक्रम करना किसी भी संगठन के लिये मायने रखता है। उन्होंने आयोजकों को शुभकामनाएं दी।
प्रतिष्ठान के अध्यक्ष जयराम शर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा लोकसेवा प्रतिष्ठान प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित करता है। प्रतिष्ठान के कार्यक्रमों की सूची में विश्वकर्मा पूजा, विश्वकर्मा जयन्ती, होली मिलन, दीपावली मिलन, गणेश पूजा, मकर संक्रान्ति एवं हल्दी कुमकुम, चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर आदि सम्मिलित हैं।
महिला मण्डल के इस कार्यक्रम में सभी महिलाओं को भगवान विश्वकर्मा की फोटो, कैलेण्डर व प्रसाद देकर सम्मानित किया गया। आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों का भी सम्मान नारियल देकर व शाल ओढ़ाकर किया गया।
इस अवसर पर कुछ महिलाओं को जिम्मेदारी भी दी गई। आाशा देवी विश्वकर्मा को कालेवाड़ी, मन्नो देवी विश्वकर्मा को थेरगांव, ऊषा विश्वकर्मा को भोसरी, पार्वती विश्वकर्मा को विश्रांतवाड़ी, सुपत्ती विश्वकर्मा को चन्दननगर तथा प्रमिला शर्मा को आकुर्डी का विभाग प्रमुख बनाया गया है।
इस अवसर पर संस्था के सभी पदाधिकारीगण व सदस्यगण उपस्थित रहे।