श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड व श्री विश्वकर्मा समिति द्वारा मनाई गई विश्वकर्मा जयन्ती

जौनपुर। श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड जौनपुर द्वारा माघ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी को विश्वकर्मा जयंती का आयोजन विश्वकर्मा मन्दिर पर किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात समाजसेवी मोहन प्रसाद वर्मा व युवा उद्यमी सत्येन्द्र विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि मोहन प्रसाद वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि विश्वकर्मा भगवान के पांच पुत्र थे जो मनु, मय, त्वष्ठा, शिल्पी और दैवज्ञ के नाम से जाने जाते हैं। भगवान विश्वकर्मा के पांचों वंशजों को आपस में एकता बनाकर रखना होगा तभी हम विश्वकर्मा वंशियो का अपना अधिकार प्राप्त होगा। हमें अपने अधिकार के लिए हर समय तत्पर रहना होगा। इसके साथ ही श्री वर्मा ने यह भी कहा कि हमें हम सभी को अपने-अपने घर व वाहन पर पंच रंगा झण्डा लगाना चाहिये और अभिवादन के रूप में हमेशा जय भगवान विश्वकर्मा का उद्धघोष करना चाहिये।
युवा उद्यमी सत्येन्द्र विश्वकर्मा ने कहा कि मैं समाज के लिए हमेशा तन-मन-धन से समर्पित रहूंगा। हम सभी को मिलकर समाज के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र को और ऊपर ले जाना होगा, तभी हमारे समाज का विकास एवं उत्थान संभव है। कार्यक्रम को राजेश विश्वकर्मा, रामलौटन विश्वकर्मा, कैलाश नाथ विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा, अमरनाथ विश्वकर्मा आदि लोगों ने सम्बोधित किया।
इस मौके पर वेदप्रकाश शर्मा, पत्रकार जय वर्मा, संजय सेठ जेब्रा फाउंडेशन, अजीत सेठ, अजीत सोनी, भोला विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, सुभाष विश्वकर्मा, डॉ0 पी0के0 संतोषी शिव कुमार विश्वकर्मा सहित श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट ब्रिगेड जौनपुर के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा द्वारा किया गया।
बहुत बढ़िया