विश्वकर्मा युवा मित्र मण्डल द्वारा विश्वकर्मा जयन्ती पर विशाल बाइक रैली का आयोजन

Spread the love

जयपुर (दिनेश गौड़)। भगवान विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर विश्वकर्मा युवा मित्र मण्डल द्वारा विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया। विश्वकर्मा युवा मित्र मण्डल के महामंत्री चेनाराम जांगिड ने बताया कि यह बाइक रैली मित्र मण्डल के मुख्य परामर्शक वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी दिनेश जांगिड़ ‘सारंग’ के निर्देशन में भैरव नगर स्थित विश्वकर्मा मन्दिर से आरम्भ हुई और हीरपुरा, दो सौ फ़ीट बाईपास, सीकर रोड, विद्याधर नगर होते हुए जांगिड ब्राह्मण प्रदेश सभा भवन पहुंची।

मित्र मण्डल के अध्यक्ष अर्जुन जांगिड़ ने बताया कि पर्यटन विभाग के संयुक्त सचिव दिनेश कुमार जांगिड, नगर निगम हेरीतेज के अपर आयुक्त मुकुट बिहारी जांगिड, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सुखदेव जांगिड, युवा उद्यमी राजेश शर्मा ने बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर आरम्भ की।

प्रदेश सभा भवन विद्याधर नगर पहुंचने पर अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय हर्षवाल, जयपुर ज़िलाध्यक्ष घनश्याम पंवार, युवा प्रकोष्ठ राजस्थान के अध्यक्ष नवीन शर्मा, राजस्थान महिला प्रदेश अध्यक्ष स्मिता शर्मा आदि सहित सैकड़ों महिलाओं और प्रदेश सभा कार्यकारिणी द्वारा रैली का गाजे-बाजे और पुष्प वर्षा के द्वारा स्वागत किया गया।

रैली उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अपर आयुक्त नगर निगम दिनेश कुमार जांगिड ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा जयन्ती पर युवाओं द्वारा सामाजिक एकता और सौहार्द का परिचय देने का यह बाइक रैली बहुत ही अच्छा माध्यम है। उन्होंने समाज में शिक्षा के क्षेत्र में जागृति लाने का आवाहन भी किया। प्रदेश अध्यक्ष संजय हर्षवाल ने कहा कि जांगिड़ समाज अब राजनीतिक रूप से भी बहुत जागृत हो गया है।

इस रैली में तीन सौ से अधिक युवा दुपहिया वाहनों पर एक जैसी वेशभूषा एवं एक जैसे झण्डों के साथ दो-दो की पंक्ति में अनुशासन के साथ बाईस किलोमीटर तक एक साथ चलते नज़र आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: