अखिल भारतीय विश्वकर्मा ट्रस्ट वाराणसी ने आयोजित किया विश्वकर्मा महोत्सव

0
Spread the love

वाराणसी। अखिल भारतीय विश्वकर्मा ट्रस्ट वाराणसी तथा डीएलडब्ल्यू विश्वकर्मा विकास समिति वाराणसी के तत्वावधान में विश्वकर्मा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन “विश्वकर्मा महोत्सव” के रुप मे वाराणसी के डीएलडब्ल्यू कर्मचारी क्लब के सभागार में सम्पन्न हुआ।


समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति डा0 प्रेमचन्द पातंजलि रहे। अध्यक्षता पूर्व जिला जज पारसनाथ शर्मा ने किया। महोत्सव के मुख्य वक्ता नन्दा प्रसाद विश्वकर्मा रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में आदर्श नगर पंचायत सेवरहीं (कुशीनगर) के चेयरमैन श्याम सुन्दर विश्वकर्मा उपस्थित रहे। इं0 अखिलेश विश्वकर्मा ने स्वागत भाषण के माध्यम से आये हुये सभी अतिथियों और उपस्थित लोगों का स्वागत किया।


महोत्सव में वक्ताओं ने समाज के विकास व सम्मान के लिए तरह—तरह के सुझाव मंच से दिये। किसी ने समाज के लिए आरक्षण को प्रासंगिक बताया तो किसी ने समाज में एकता के भाव को जागृत करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में ऐसे लोगों की भर्त्सना भी कि गयी जो सक्षम जगह पर रहते हुए लोगों की मदद की नैतिक समाज सेवा के प्रति नकारात्मक भाव प्रकट करते हैं।


महोत्सव में समाज के नन्हें—मुन्ने कलाकारों द्वारा जिस पारंगतता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति मंच पर प्रदर्शित हुई, सच वह आकर्षण के साथ—साथ रोमांच से भरने वाली रही। कार्यक्रम की विशेषता छात्र—छात्राओं द्वारा लयबद्ध अपनी अभिनय भूमिका का निर्वाह बेझिझक एक सफल कलाकार स्वरूप हुआ जिसमें धार्मिक, सांस्कृतिक, समाज को विभिन्न समस्याओं के ज्ञान व समाधान सहित सभ्यताओं की संरक्षा स्वरूप राष्ट्र प्रेम पर समर्पित थे।


अतिथियों का स्वागत आयोजकों ने तुलसी पौधा सौंपकर किया तो सम्मान स्मृति चिन्ह देकर। इस अवसर पर पत्रिका का भी विमोचन किया गया। भारी वर्षा के कारण कार्यक्रम थोड़ा विलम्बित तो हुआ परन्तु सायं 6 बजे तक लगातार चलता रहा।
कार्यक्रम में महत्वपूर्ण यह था कि लगभग 50 प्रतिशत पुरुष, 40 प्रतिशत महिलाएं व 10 प्रतिशत बच्चे उपस्थित थे जो किसी भी सामाजिक समारोह के आयोजकों के लिए बहुत बड़ उपलब्धि है।


महोत्सव में वाराणसी केे भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य व पूर्व राज्यमंत्री डा0 कृष्णमुरारी विश्वकर्मा, प्रसिद्ध साहित्यकार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भारतेंदु हरिश्चंद्र पुरस्कार से पुरस्कृत गजाधर शर्मा गंगेश गाजीपुर, विजय कुमार शर्मा पुलिस उपनिरीक्षक मिर्जापुर, श्रीमती संगीता विश्वकर्मा, मनोज कुमार शर्मा लखनऊ, शशिकान्त शर्मा जिला मीडिया प्रभारी भाजपा गाजीपुर, किशन शर्मा युवा विश्वकर्मा समाज अध्यक्ष गाजीपुर, राजेश विश्वकर्मा अध्यक्ष रेड ब्रिगेड जौनपुर, समाज सेवी भानु प्रकाश विश्वकर्मा जौनपुर, शिवबली विश्वकर्मा वाराणसी, अभिषेक विश्वकर्मा वाराणसी, मुकेश विश्वकर्मा चंदौली, जितेन्द्र शर्मा मिर्जापुर, शैलेन्द्र विश्वकर्मा गोरखपुर, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, लालबिहारी शर्मा, विरेन्द्र विश्वकर्मा, शीर्षदीप शर्मा, धीरज जी, नीरज जी, सोनू विश्वकर्मा, सत्यप्रकाश शर्मा सहित सहित विभिन्न जनपदों से विश्वकर्मा समाज के लोग सहभागिता के प्रति एकत्रित थे।


कार्यक्रम का सबसे मुखर पक्ष यह रहा कि जौनपुर जनपद के लगभग डेढ़ दर्जन समाज सेवी, आज्ञाकारी, अनुशासित ‘रेड ब्रिगेड’ युवा अपने लाल टी शर्ट में आए थे। कार्यक्रम आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका सुरेश विश्वकर्मा व उनके अनुज अखिलेश कुमार विश्वकर्मा का योगदान सराहनीय रहा।

—शशिकान्त शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

%d bloggers like this: