28 अक्टूबर को होगा श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट (रेड ब्रिगेड) जौनपुर का विश्वकर्मा महोत्सव
जौनपुर। श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट (रेड ब्रिगेड) जौनपुर की तरफ से आयोजित होने वाला ‘विश्वकर्मा महोत्सव’ इस वर्ष 28 अक्टूबर को आयोजित होगा। विगत वर्षों में यह आयोजन अप्रैल अथवा मई माह में होता आया है। शहर से सटे कुद्दूपुर में युवा समाजसेवी बबलू विश्वकर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में रेड ब्रिगेड टीम ने यह निर्णय लिया है।
आयोजित बैठक में विश्वकर्मा समाज के विकास, उत्थान व जागरूकता पर चर्चा किया गया। इसी दौरान बैठक की अध्यक्षता कर रहे बबलू विश्वकर्मा ने महोत्सव आयोजन के लिये सहयोग स्वरूप 5 हजार रुपये का चेक भी रेड ब्रिगेट टीम को प्रदान किया। उनकी इस अग्रणी सहयोगात्मक भूमिका से हर्षित संस्था के अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया।
इसके साथ ही संस्था के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की सहमति पर आगामी विश्वकर्मा महोत्सव-2018 पर भी चर्चा कर उसके तिथि पर विचार करते हुए दिनांक 28 अक्टूबर पर सहमति बनी, जिसे सभी पदाधिकारियों व सदस्यो द्वारा स्वीकार किया गया तथा विश्वकर्मा महोत्सव के स्थान के चयन पर अगली बैठक में विचार किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक समाप्त होने के बाद बबलू विश्वकर्मा द्वारा संस्था के सदस्यों व अन्य सभी लोगों को भोजन कराया गया।
बैठक में अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष डॉ0 रवीन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, सचिव राकेश विश्वकर्मा, सह सचिव राम आशीष विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष कृष्णचन्द्र विश्वकर्मा, उपकोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, सलाहकार दया शंकर विश्वकर्मा, ट्रस्टी भानु प्रकाश विश्वकर्मा व पंकज विश्वकर्मा तथा सदस्य शिव प्रकाश विश्वकर्मा, दिनेशचंद्र विश्वकर्मा, ऋतुकांत विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा, दीलीप विश्वकर्मा, केतन विश्वकर्मा (पत्रकार), दीपक विश्वकर्मा, धनन्जय विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, गामा विश्वकर्मा, शिव कुमार विश्वकर्मा, इं0 विभोर विश्वकर्मा, विकास विश्वकर्मा, अभिषेक विश्वकर्मा, फूलचंद्र विश्वकर्मा, विवेक विश्वकर्मा आदि सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।