श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड मुम्बई ने विश्वकर्मा पूजा अवकाश के लिये दिया ज्ञापन
मुम्बई। श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड मुम्बई ने 17 सितम्बर विश्वकर्मा पूजा पर सार्वजनिक अवकाश के लिये जिला कलेक्टर ठाणे को ज्ञापन दिया। अध्यक्ष रामसिंगार शर्मा व सचिव कन्हैयालाल विश्वकर्मा के नेतृत्व में राज्यपाल व मुख्यमन्त्री महाराष्ट्र को सम्बोधित ज्ञापन ठाणे के जिला कलेक्टर को सौंपा गया।
ज्ञापन देने से पहले ब्रिगेड के सचिव कन्हैयालाल विश्वकर्मा ने कहा कि देश व प्रदेश में विश्वकर्मा समाज के लोग 17 सितम्बर को विश्वकर्मा पूजा दिवस पर अपने मशीनरी और औजारों की पूजा करते हैं तथा भगवान विश्वकर्मा के मंदिरों में सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करते हैं। ज्ञापन में बताया गया है कि सार्वजनिक अवकाश नहीं होने के कारण विश्वकर्मा समाज के लोगों को निजी अवकाश लेकर कार्यक्रम में भाग लेना पड़ता है। इसलिये ज्ञापन भेजकर 17 सितम्बर को विश्वकर्मा पूजा दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है।