विनीत शर्मा जांगिड़ ने नीट परीक्षा में देश में चौथा स्थान प्राप्त कर किया विश्वकर्मा समाज का नाम रोशन

दौसा। विश्वकर्मा वंशीय समाज के प्रतिभावान युवक विनीत कुमार शर्मा जांगिड़ ने नीट परीक्षा परिणाम में देश में चौथा स्थान प्राप्त कर विश्वकर्मा समाज का नाम रोशन किया है। राजस्थान प्रदेश के दौसा जिले के हाउसिंग बोर्ड गुप्तेश्वर रोड निवासी अजय कुमार शर्मा व श्रीमती सुमन शर्मा के पुत्र विनीत की इस सफलता पर सभी को गर्व है। विनीत ने 12वीं कक्षा में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर समाज का नाम रोशन किया था और एक बार फिर इस बालक ने अपनी योग्यता का परचम पूरे देश में फहराया है। विनीत शर्मा ने नीट के घोषित परिणाम में 720 में से 715 अंक प्राप्त कर पूरे देश में चौथी रैंक लाकर अभूतपूर्व उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला सभा दौसा के अध्यक्ष एवं समस्त कार्यकारिणी की ओर से इस गौरवशाली उपलब्धि के लिए विनीत शर्मा को बधाई प्रेषित की गई है। साथ ही तमाम सामाजिक संगठनों और नेताओं ने भी बधाई दिया है। देश के कोने-कोने से विनीत को बधाई दी जा रही है। उत्तर प्रदेश के रायबरेली से न्यू स्टैण्डर्ड ग्रुप ऑफ एजुकेशन के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 शशिकान्त शर्मा, लखनऊ से न्यू विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के प्रबन्धक राकेश विश्वकर्मा ने भी विनीत की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये बधाई दी है।
“विश्वकर्मा किरण” पत्रिका परिवार की तरफ से विनीत शर्मा जांगिड़ को बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।