पाल बालाजी मंदिर में किया पौधरोपण, बांटा मास्क व काढ़ा
जोधपुर। जिला प्रशासन के वन महाेत्सव के सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत हरियाली, जलस्तर और शुद्ध वायु बढ़ाने के लिये पौधरोपण किया गया। पाल बालाजी मन्दिर के पुजारी रामेश्वरदास रामावत के निर्देश पर सोजती गेट व्यापारी संस्था और रामेश्वर महादेव मंदिर पब्लिक ट्रस्ट के सचिव एडवोकेट विजय शर्मा, सहयोगी पंकज जांगिड़, मसुरिया बाबा रामदेव मन्दिर के अध्यक्ष नरेंद्र चौहान, समाजसेवी महावीर कांकरिया व किशन शर्मा ने नवरात्रि के मंगलवार दिवस के अवसर पर पाल रोड स्थित पाल बालाजी मंदिर में बालाजी महाराज के दर्शन कर वृक्षारोपण किया। मन्दिर के पुजारी रामेश्वरदास रामावत, किशन लड्डा, अमरलाल वर्गी, रमेश राठी और हीरालाल कुलरिया व मन्दिर स्टाफ को वटवृक्ष का पौधा व मास्क भेंटकर गर्म आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया। साथ ही मंदिर परिसर में पौधरोपण किया।
संस्था के सचिव विजय शर्मा ने सभी आमजन से आग्रह किया कि पर्यावरण, जीव-जन्तु व पक्षियों काे बचाए रखने के लिए सभी वृक्ष लगाएं ताकि सभी काे शुद्ध जल, वायु, आक्सीजन, छाया, शीतल हवा, फल, सब्जी, जड़ी बूटियां मानव, जीव-जंतुओं व पक्षियों को हर समय मिलती रहे। साथ ही कौरोना संक्रमण से एहतियात के तौर पर उचित सावधानियां बरतते हुए सदैव सचेत रहने की अपील की। लोगों से मास्क का उपयोग करने, दाे गज की दूरी बनाये रखने, शरीर मे ईम्युनिटी बनाये रखने हेतु निरंतर गर्म आयुर्वेदिक काढे का सेवन करने का भी आग्रह किया गया।