प्रतापगढ़ के विकास विश्वकर्मा बेहतरीन लेखन व निर्देशन के लिये मुम्बई में “झारखण्ड कला रत्न” सम्मान से सम्मानित
मुम्बई। मुम्बई के प्रबोधनकार ठाकरे शभागृह में आयोजित “झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस” कार्यक्रम में कई महान विभूतियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के ग्राम सभा गड़वारा के रहने वाले फ़िल्म लेख़क, निर्देशक और सोशल एक्टिविस्ट विकास कुमार विश्वकर्मा को “झारखण्ड कला रत्न” सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तथा वर्तमान विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी के हाथों सम्मान प्रदान किया गया।
झारखंड स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन चर्चित समाजसेवी प्रेम कुमार की संस्था इंटेलेक्चुअल फोरम द्वारा आयोजित किया गया था। इस रंगारंग आयोजन में अन्य अतिथियों में सांसद गोपाल शेट्टी, भाजपा नेता प्रवीण दरेकर, अभिनेता पुनीत इस्सर, शिक्षक अजय कौल, मोंगिया स्टील के गुणवंत सिंह, पद्मश्री से सम्मानित छुटनी महतो, मधु मंसूरी आदि अन्य लोग मौजूद रहे। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने लेख़क एवं निर्देशक विकास कुमार विश्वकर्मा का सम्मान करते हुए कहा कि कला, उम्र और सरहदों की मोहताज़ नहीं होती।
ज्ञात हो कि विकास कुमार विश्वकर्मा उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के ग्राम गड़वारा से आते है। विकास को बचपन से ही लेखन और निर्देशन में काफी रूचि थी। अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए विकास वर्ष 2007 में मुम्बई पहुँच गए जहाँ सबसे पहले कलमकार के तौर पर “हिन्द सार” और “बॉडी एंड फैशन” मैगज़ीन में बतौर ‘चीफ एडिटर’ काम किया। इसके बाद धीरे-धीरे अपनी रफ्तार को बढ़ाते हुए विकास ने कई सारे हिंदी सीरियल में भी लेख़क की भूमिका निभाई। इसके अलावा कई हिंदी फिल्मों में बतौर लेख़क और सह-निर्देशक के रूप में अपनी एक पहचान बनाई। जिसमें “जस्टिस” जैसी लघु फ़िल्म भी शामिल है। इस फ़िल्म को गोवा फ़िल्म फेस्टिवल में अवार्ड हासिल हुआ और साथ ही साथ “दादा साहब फाल्के फाउंडेशन अवार्ड” से भी सम्मानित किया गया।
इसी श्रृंखला में “I KNOW YOU” हिंदी फीचर फिल्म भी है जिसमें विकास कुमार विश्वकर्मा ने बतौर सह-निर्देशक काम किया, जिसे वर्तमान में MX PLAYER Ott platefrom पर देखा जा सकता है। इसके अलावा OTT Plateform SIMSIM CINEMA पर बतौर पटकथा एवं संवाद लेखक 2 लघु फिल्में भी देखी जा सकती है जिनमे ‘शॉट रेडी है’ और ‘सब बेकार है’ शामिल है। इसी के साथ ही विकास कुमार विश्वकर्मा ने कई हिंदी एल्बम में बतौर मुख्य निर्देशक की भूमिका निभाई है। वर्तमान समय मे विकास कुमार विश्वकर्मा कई हिंदी फिल्मों में लेखन के साथ निर्देशक के रूप में कार्य कर रहे हैं , जिसे जल्द ही बड़े OTT Plateform पर देखा जा सकेगा। जिसकी शूटिंग जल्द ही उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में की जाएगी।
इसी श्रृंखला में 26 नवंबर 2021 को विकास कुमार विश्वकर्मा को लेखन और निर्देशन के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान के लिए “झारखंड कला रत्न” सम्मान से सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि इसके पहले विकास कुमार विश्वकर्मा को ‘गऊ भारत भारती’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी के द्वारा लेखन और निर्देशन के क्षेत्र में अपने अमूल्य योगदान के लिए “राष्ट्रीय सेवा सम्मान” से सम्मानित किया जा चुका है। विकास अपनी इस सफलता का श्रेय विकास अपने आराध्य सद्गुरु और अपने परिवार के साथ-साथ अपने नवजात पुत्र वेदांश को देते हैं।