वनिषा जांगिड़ को मिला आउटस्टेडिंग डिजाइन कलेक्शन अवार्ड—2019
जयपुर। मानसरोवर स्थित आईआईएस यूनिवर्सिटी में आयोजित भारतीय परिधानों के फैशन शो में वनिषा जांगिड़ ने आउटस्टेडिंग डिजाईन कलेक्शन अवार्ड—2019 प्राप्त किया है। उल्लेखनीय है कि आईआईएस यूनिवर्सिटी द्वारा गत 10 वर्षो से भारतीय परिधानों का फैशन शो आयोजित किया जा रहा है। इस शो में छाात्रओं द्वारा डिजाइन किये गये भारतीय एवं पाश्चात्य शैली के परिधान प्रस्तुत किये जाते है।
यूनिवर्सिटी की फैशन डिजाइन की छात्राओं द्वारा भारतीय परिधानों की डिजाइन तैयार करने वाली छात्राओं में वनिषा जांगिड़, आयुषी गौड़ एवं अनुष्का जैन शामिल है। आईआईएस यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ0 अशोक गुप्ता ने छात्राओं को आउटस्टेडिंग डिजाइन कलेक्शन अवार्ड पुरस्कार प्रदान किये। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी की छात्राओं के अलावा शिक्षक एवं अभिभावक भी उपस्थित थे।