केन्द्रीय उड्डयन मन्त्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पानी में तैराई दीपक विश्वकर्मा की बनाई पत्थर की नाव
ग्वालियर। केन्द्रीय उड्डयन मन्त्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर शहर के शिल्पकार दीपक विश्वकर्मा द्वारा बनाई गई पत्थर की नाव पानी में तैराई। पानी में तैरती पत्थर की नाव देखकर उपस्थित सभी लोगों ने तालियां बजाकर दीपक विश्वकर्मा का उत्साहवर्धन किया। मन्त्री श्री सिंधिया ने भी दीपक की खूब सराहना की और माला पहनाकर उत्साहवर्धन किया।
बता दें कि दीपक विश्वकर्मा ने यह नाव सेंड स्टोन से बनाई है। नाव में श्रीराम, लक्ष्मण और सीता बैठे हैं व केवट नाव चला रहा है। साढ़े चार किलो वजन की नाव को दीपक ने 40 दिन में तैयार की है। इसका प्रदर्शन ग्वालियर के मोतीमहल स्थित क्षेत्रीय कला शिल्प एवं डिजाइन विकास केंद्र में किया गया।
दीपक विश्वकर्मा अति प्रसिद्ध और राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत मूर्तिकार हैं। मध्यप्रदेश सरकार से दीपक विश्वकर्मा को कई पुरस्कार व सम्मान मिल चुका है। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री की पत्नी प्रियदर्शिनी सिंधिया व बेटा महाआर्यमन सिंधिया, संभागायुक्त आशीष सक्सैना, आईजी अविनाश शर्मा, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिह, निगमायुक्त किशोर कान्याल, एसपी अमित सांघी, सीईओ जयति सिह उपस्थित थीं।