तीन दिवसीय विश्वकर्मा पूजा महोत्सव सम्पन्न

Spread the love

रांची। पंचमुखी विश्वकर्मा पूजा समिति, जयप्रकाश नगर चुनाभट्टा के तत्वधान में तीन दिवसीय 17, 18 एवं 19 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एक मंच पर विश्वकर्मा वंशज लौहकार, काष्टकार, ताम्रकार, शिल्पकार, स्वर्णकार सामुहिक रुप से हर्षोल्लास के साथ भगवान विश्वकर्मा का अराधना किये।

उद्घाटन के अवसर पर दिनांक 17 सितंबर को दी अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 दिलीप सोनी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए और दीप प्रज्वलित कर पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। प्रथम दिन- मुख्य रूप से रांची नगर निगम के उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय, पार्षद प्रतिनिधि राहुल चौधरी, समिति के संरक्षक अनिल कुमार गुप्ता, राषट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उतम यादव, साहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

दूसरा दिन- महाआरती, महाभोग प्रसाद वितरण एवं रात्रि जागरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद महुआ मांझी, सम्मानित अतिथि पूर्व विधायक गौतम सागर राणा सहित कई गणमान्य लोग अतिथि उपस्थित हुए। भक्ति जागरण कार्यक्रम में खुशबू विश्वकर्मा की टीम ने लोगो का मनोरजंन करते हुए भक्ति की शमां बांधा।
तीसरा दिन- पूजा पंडाल में हवन कार्यक्रम किया गया एवं संध्या 5:00 बजे भगवान विश्वकर्मा की पंचमुखी प्रतिमा का विसर्जन कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य अतिथि गण उपस्थित हुए।

कार्यक्रम को सफल बनाने मे पूजा समिति के अध्यक्ष निरंजन कुमार शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष शशिकांत शर्मा, महासचिव विक्रांत विश्वकर्मा, संरक्षक राजू प्रजापति, रामप्यारे शर्मा, जगनमोहन शर्मा, श्रीकांत शर्मा, राजू प्रजापति, उपाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, विकास ताम्रकार, अरुण शर्मा, रमेश शर्मा, कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार, सह कोषाध्यक्ष अजय कुमार, सचिव विनोद कुमार शर्मा, उदय कुमार, राजेश विश्वकर्मा, राजेंद्र शर्मा,विजय प्रजापति, प्रदीप विश्वकर्मा, पूजा प्रभारी जगदेव विश्वकर्मा,मनोज शर्मा, कृष्णकांत शर्मा, गोपाल विश्वकर्मा, ने महत्वपूर्ण योगदान दिये। साथ ही रांची शहर और आसपास मोहल्ले के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: