हौसला बुलंद हो तो परिस्थितियां नहीं रोक सकती प्रतिभा का रास्ता
जयपुर। हौसला बुलंद हो तो परिस्थितियां किसी भी प्रतिभा का रास्ता नहीं रोक सकती। ऐसी ही एक प्रतिभा डा0 दिनेश जांगिड हैं जिनका सम्मान जांगिड़ महासभा द्वारा किया गया। फागलवा ग्राम निवासी डा0 दिनेश जांगिड पुत्र रामकुमार जांगिड का जांगिड प्रदेश सभा भवन में प्रदेश अध्यक्ष लखन शर्मा के मुख्य आतिथ्य व जिला अध्यक्ष घनश्याम शर्मा की अध्यक्षता में राजस्थान चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय से सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर में अध्ययनरत रहकर प्रथम श्रेणी से एमबीबीएस उत्तीर्ण करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष लखन शर्मा ने कहा कि समाज की सबसे बडी धरोहर समाज के अध्ययन कर सफलता प्राप्त करने वाली प्रतिभाएं है। जिलाध्यक्ष धनश्याम पंवार ने कहा कि प्रतिभाओं को हौसला अफजाई कर सहयोग करना चाहिए। भाजयुमो पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अजीत मांडन ने प्रतिभाओं की खोज कर हौसला अफजाई करने के लिए समाजसेवी व पत्रकार मनोज शर्मा का आभार जताया।
इस अवसर पर डा0 दिनेश जांगिड़ ने कहा कि हौसला बुलंद हो तो विपरीत परिस्थितियां भी प्रतिभा का रास्ता नहीं रोक सकती है। सीकर जिले के सालासर रोड स्थित ग्राम फागलवा निवासी डा0 दिनेश जांगिड सामान्य परिवार से संबंध रखते हैं। डा0 दिनेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा गिरधारी लाल जांगिड, दादी गोमती देवी, पिता रामकुमार जांगिड, माता कौशल्या देवी, चाचा महावीर प्रसाद, मोहन लाल, बनवारी लाल व रमेश चंद्र जांगिड की प्रेरणा व मार्गदर्शन को दिया है। डा0 दिनेश के बड़े भ्राता नरेश जांगिड की हाल ही में सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया में कृषि वित्त अधिकारी पद पर अहमदाबाद गुजरात में पोस्टिंग हुई है तथा छोटा भाई राकेश जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान में एमएससी अंतिम वर्ष में अध्ययनरत है। चचेरा भाई मनीष आईआईटी रुड़की से बीटेक कर रहा है तथा अंतिम वर्ष में अध्ययनरत है। बड़े भाईयों को पढ़ते देख चचेरे छोटे भाई भी अध्ययन में काफी होशियार हैं तथा निश्चित तौर पर आने वाले समय में यह परिवार समाज के लिए शिक्षा क्षेत्र में अच्छा उदाहरण साबित होगा।
इस दौरान प्रदेश महामंत्री राजेश शर्मा, केन्द्रीय मीडिया प्रकोष्ठ सदस्य मनोज शर्मा, आर0पी0 शर्मा, हरीराम जांगिड, एक्सईएन मनोहर जांगिड, गजानंद जांगिड, रामजीलाल जांगिड सहित कई लोग मौजूद थे।
—मनोज शर्मा