भारतीय सेना में हुआ सुनील विश्वकर्मा का चयन

मन्दसौर। जिले के पटलावद निवासी सुनील विश्वकर्मा का चयन भारतीय सेना में हो गया है। अनिल कुमार विश्वकर्मा के पुत्र सुनील विश्वकर्मा बचपन से ही होनहार थे और भारतीय सेना में जाने को इच्छुक थे। सुनील विश्वकर्मा के भारतीय सेना में चयनित होने पर परिजनों में उल्लास है। बधाईयों का तांता लगा है।