केन्द्रीय मन्त्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने विश्वकर्मा मन्दिर के सुंदरीकरण का दिया भरोसा

चन्दौली। शिव शक्ति मंदिर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विश्वकर्मा समाज की ओर से सोनहुला के विश्वकर्मा इंटर कालेज में सम्मान समारोह आयोजित कर केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ0 महेंद्र नाथ पांडेय को सम्मानित किया गया। इस दौरान सपा से जुड़े विश्वकर्मा समाज के कई लोगो ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया। इसके पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मंदिर में दर्शन-पूजन किया। सदस्यता ग्रहण करने के बाद विद्यालय प्रबंधक नंदलाल विश्वकर्मा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। केंद्रीय मंत्री ने सदस्यता लेने वाले विश्वकर्मा समाज के लोगो को धन्यवाद दिया और कहा कि विकास कार्य में पीछे नहीं रहा हूं, न रहूंगा। उन्होंने बलुआ में विश्वकर्मा मंदिर को भव्य बनाने, टीनशेड व हाईमास्ट लाइट लगवाने की घोषणा किया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के लोगो को धन्यवाद देता हूं कि आप लोग भाजपा के साथ आए। प्रधानमंत्री ने लगातार विश्वकर्मा समाज के लिए योजना चलाई। पीएम विश्वकर्मा योजना व ठेला-खोमचा वालों के लिए भी योजना चलाई है। विश्वकर्मा समाज के लोगो को मोदी पसंद है तो 370 प्लस कर भाजपा को ताकत देकर उन्हें पुनः प्रधानमंत्री का ताज पहनाइए। इस दौरान ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल, सूर्यमुनि तिवारी, जयश्याम त्रिपाठी, डॉ0 अखिलेश अग्रहरी, अभिमन्यु मिश्रा आदि मौजूद रहे। संचालन संतोष विश्वकर्मा ने किया।