लोहरदगा की सृष्टि विश्वकर्मा ने आर्चरी चैम्पियनशिप में जीता रजत और कांस्य पदक

Spread the love

लोहरदगा। झारखंड के लोहरदगा जिले की सृष्टि विश्वकर्मा ने नेशनल फील्ड इंडोर आर्चरी चैंपियनशिप के सीनियर कंपाउंड में रजत और कास्‍य पदक जीता। वह जिले के न्यू रोड निवासी दिलीप विश्वकर्मा की पुत्री है। फील्ड आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्‍वाधान में चैंपियनशिप का आयोजन महाराष्ट्र के महड में 24 से 27 मार्च तक किया गया था।

बचपन से खेलकूद में रुचि रखने वाली सृष्टि ने पहले भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी है। वह पढ़ाई में भी मेधावी है। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता उषा विश्वकर्मा, पिता दिलीप विश्वकर्मा, बड़ी बहन दृष्टि विश्वकर्मा और अपने गुरु नरेश लगुरी को दी है। जीवन में कुछ कर गुजरने की चाह रखने वाली सृष्टि भविष्य में ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करना चाहती है। उसकी इस उपलब्धि पर पूरा परिवार खुश है।

1 thought on “लोहरदगा की सृष्टि विश्वकर्मा ने आर्चरी चैम्पियनशिप में जीता रजत और कांस्य पदक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: