रिच इण्टरनेशनल कम्पनी की तरफ से पूनम विश्वकर्मा को सिल्वर अवार्ड
मुम्बई। विश्वकर्मा भजनों की भण्डार तथा हिन्दी, भोजपुरी व अवधी गायकी में मुकाम हासिल करने वाली पूनम विश्वकर्मा को रिच इण्टरनेशनल कम्पनी ने ‘सिल्वर अवार्ड’ देकर सम्मानित किया है। उन्हें यह सम्मान एक विशेष गाने के लिये विशेष कार्यक्रम आयोजित कर प्रदान किया गया है।
कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक प्रेमधनी विश्वकर्मा ने बताया कि होली के अवसर पर पूनम विश्वकर्मा द्वारा गाये गये एक गीत को यूट्यूब पर इक्यावन लाख से ज्यादा लोगों ने देखा व सुना। ‘होली में गवना’ नामक एलबम का यह वीडियो कम्पनी ने अपनी आईडी से यूट्यूब पर एक वर्ष पूर्व अपलोड किया था।
उन्होंने बताया कि पूनम विश्वकर्मा ने खुद ही इस गीत को लिखा था व गाया भी। श्री विश्वकर्मा ने बताया कि पूनम विश्वकर्मा के साथ ही इस गीत को संगीत देने वाले राजेश गुप्ता, निर्देशक एस0के0 सिंह व गीत को रिकार्ड करने वाले दीपक राय को भी सम्मानित किया गया है।
बहुत सुन्दर संपादक जी।
Congratulations
हार्दिक अभिनंदन !