श्री मद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का हुआ आयोजन, साथ में विश्वकर्मा कथा भी

जौनपुर। मुम्बई के उद्योगपति एवं समाजसेवी राम समुझ विश्वकर्मा के गांव सेहमलपुर में श्री मद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया गया। एक सप्ताह तक चले इस कथा ज्ञानयज्ञ में प्रतिदिन एक घण्टे विश्वकर्मा कथा भी कहा गया।
जौनपुर के जलालपुर क्षेत्र अन्तर्गत सेहमलपुर गांव में राम समुझ विश्वकर्मा के निज निवास ‘मातृ सदन’ पर बीते 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक कथा वाचन सम्पन्न हुआ। 25 अप्रैल को महाप्रसाद वितरण किया गया। कथावाचक पं0 आचार्य रविराज मिश्र ने अपनी मधुरवाणी से कथा सुनाकर लोगों का श्रेय हासिल किया। इस अवसर पर विभिन्न तरह की झांकी भी निकाली गई। कथा आरम्भ के पहले दिन यानी 18 अप्रैल को कलश शोभायात्रा निकाली गई।
इस अवसर पर मुख्य यजमान राम समुझ विश्वकर्मा के साथ ही जवाहरलाल विश्वकर्मा, हरीलाल विश्वकर्मा, मोहनलाल विश्वकर्मा, रामकिशोर विश्वकर्मा सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने भावभक्ति से कथा सम्पन्न कराने में सहयोग प्रदान किया।