वरिष्ठ पत्रकार दिनेश गौड़ बने अंतरराष्ट्रीय किसान परिषद के मीडिया प्रभारी
दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय किसान परिषद द्वारा वरिष्ठ पत्रकार दिनेश गौड़ को राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। परिषद के संस्थापक एवं संरक्षक चंद्रमणि ब्रह्मदत्त एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार आजाद द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। वरिष्ठ पत्रकार दिनेश गौड़ नागरी लिपि परिषद के महामंत्री और मीडिया प्रमुख रह चुके हैं। अंग्रेजी से स्नातकोत्तर करने के बाद भी हिंदी से उनका प्रेम हमेशा बना रहा। वह देश के प्रमुख नागरी लिपि परिषद जैसे संस्थान में संस्थान से जुड़कर तथा बड़े साहित्यकारों का मार्गदर्शन प्राप्त कर देवनागरी लिपि और हिंदी को बढ़ाने का कार्य करते रहे हैं।
दिनेश गौड़ देश के कई समाचार पत्र-पत्रिकाओं में कार्य कर चुके हैं। उन्होंने राजनीति, साहित्य, संस्कृति और खेलों पर अपने विचार पत्रिकाओं में एक सकारात्मक रूप से अभिव्यक्त किए हैं। उनका देश के किसानों के प्रति प्रेम जग जाहिर है। वह किसानों के उत्थान के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं। राष्ट्रीय किसान परिषद ने तथा विभिन्न समाजसेवी संगठनों ने दिनेश गौड़ के मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुये शुभकामनाएं प्रेषित की है।