एसडीएसएम की शिक्षिका आभा विश्वकर्मा एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित
जमशेदपुर। एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस सिदगोड़ा के इकोनॉमिक्स की शिक्षिका आभा विश्वकर्मा को टीचिंग एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। शिक्षक दिवस के अवसर पर यह अवॉर्ड दिल्ली के एस चांद प्रकाशन की ओर से दिया गया है। विश्वकर्मा को इफेक्टिव लेसन प्लान केटेगरी के लिए अवॉर्ड मिला है। इस अवॉर्ड के लिए देश भर से एक हजार प्रविष्टियां आई थीं।