संजय विश्वकर्मा ओबीसी मोर्चा द्वारा बांदा लोकसभा प्रभारी नियुक्त
कानपुर। भाजपा ओबीसी मोर्चा कानपुर-बुंदेलखंड के उपाध्यक्ष संजय विश्वकर्मा को बांदा लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है। मोर्चा की तरफ से लोकसभा चुनाव-2024 में विभिन्न अभियानों की सफलता के लिये सभी क्षेत्रों में प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किये गये हैं। इसी क्रम में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व राज्य सरकार में मन्त्री नरेन्द्र कश्यप ने बांदा लोकसभा के लिये संजय विश्वकर्मा को प्रभारी व कौशल सोनी को सह प्रभारी नियुक्त किया है।