संजय जांगिड़ स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति के चेयरमैन नियुक्त
जयपुर। नगर निगम जयपुर में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति के चेयरमैन पद पर पार्षद संजय जांगिड़ को नियुक्त किया गया है। संजय जांगिड़ की नियुक्ति से जांगिड़ समाज का कद राजनीति में मजबूती की ओर बढ़ता हुआ माना जा रहा है। श्री जांगिड़ की नियुक्ति पर समाज बंधुओं में हर्ष की लहर देखने को मिली साथ ही जांगिड़ पार्षद के पद पर रहते हुए अपनी सेवा के साथ स्वास्थ्य एंव स्वछता को लेकर अनेकों कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं।
संजय जांगिड़ के चेयरमैन पद पर नियुक्ति की खबर मिलते ही अ0भा0 जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय प्रधान रविशंकर जांगिड़, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष लखन जांगिड़, प्रदेश प्रभारी कैलाश साली वाले, महासभा जयपुर जिला अध्यक्ष घनश्याम पंवार आदि अनेकों समाज बन्धुओ एवं पदाधिकारियों ने संजय जांगिड़ का स्वागत किया। महासभा के साथ ही अन्य संगठनों व व्यक्तियों द्वारा उनके स्वागत का क्रम जारी है। यह जानकारी अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय मंत्री (आईटी) अरविन्द जांगिड़ ठीकरिया ने दी है।
बहुत बहुत बधाई
Congrulations from pooran mal jangid
Ffo. Gizara fatak alwar