विश्वकर्मा प्रकटोत्सव पर रेड ब्रिगेड का शपथ ग्रहण सम्पन्न, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
जौनपुर। श्री विश्वकर्मा मन्दिर घसीटानाथ (बरईपार) में श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट (रेड ब्रिगेड) जौनपुर द्वारा प्रभु विश्वकर्मा प्रकटोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कैलाश नाथ विश्वकर्मा (समूह सम्पादक— तरूणमित्र) के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर व भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण तथा हवन पूजन के साथ किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि कैलाश नाथ विश्वकर्मा ने कहा कि आज इस कार्यक्रम को देखकर ऐसा लगता है कि जो शुरुआत बहुत पहले हो जानी चाहिए थी वह अब हुई है। इसका हमें कष्ट है, लेकिन खुशी भी है कि हमारे समाज के युवा इस बीड़ा को उठाये हैं। हम सभी वरिष्ठ समाज सेवियों को इन युवाओं का सहयोग करते हुए इनका सम्मान करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रेमचंद्र विश्वकर्मा (वरिष्ठ अधिवक्ता मछलीशहर) तथा राम आसरे विश्वकर्मा (प्रदेश महासचिव, रालोद) उपस्थित रहे व कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
रेड ब्रिगेड, जौनपुर के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवानों को श्रद्धांजलि भी दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में सुभाष विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, दया शंकर विश्वकर्मा, गामा विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, डॉ0 रवीन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, फूलचंद्र विश्वकर्मा, कृष्ण चंद्र विश्वकर्मा, डॉ0 पी0 के0 संतोषी, व बी0पी0 विश्वकर्मा, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिपाल विश्वकर्मा व संचालन शिव प्रकाश विश्वकर्मा ने किया।