रमाकान्त विश्वकर्मा उत्तर प्रदेश व्यपार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत

कानपुर। व्यवसायी व भाजपा से जुड़े रमाकान्त विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र राय व महामन्त्री किशोर सक्सेना के हस्ताक्षर से मनोनयन पत्र जारी किया गया है। श्री विश्वकर्मा कानपुर शहर के बर्रा-2 के निवासी हैं तथा टिम्बर व होटल व्यवसाय से जुड़े हैं। इन्होंने कानपुर में बर्रा बाईपास चौराहा के पास ही “द सन सिटी होटल एन्ड बैंक्वेट हाल” बनवाया है जो आधुनिक तरीके से निर्मित है।
श्री विश्वकर्मा के इस मनोनयन पर मित्रों एवं शुभचिंतकों ने बधाई प्रेषित किया है।