जौनपुर में निर्माता विजय विश्वकर्मा की भोजपुरी फ़िल्म ‘लव ने बना दी जोड़ी’ की शूटिंग
जौनपुर। रामा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म ‘लव ने बना दी जोड़ी’ की शूटिंग हो रही है। फ़िल्म के निर्माता विजय विश्वनाथ विश्वकर्मा और निर्देशक सचिन यादव हैं। खबर है कि निर्माता और निर्देशक दोनो जनपद जौनपुर के ही निवासी हैं। फ़िल्म के लेखक शशि कुमार, फिल्म के मुख्य कलाकारों में सुपरस्टार प्रमोद प्रेमी यादव, मनीषा यादव, अयाज़ खान, रितू पाण्डेय, मनोज द्विवेदी, गिरीश शर्मा, नीरज यादव, रजनीश पाठक, रजनीश सिंह, रोहित सिंह एवं डॉ ब्रजेश कुमार यदुवंशी हैं।
यदुवंशी एक पिता के रोल में नजर आयेंगे। तकनीकी टीम में कैमरामैन प्रदीप शर्मा, संगीत ओम झा, मारधाड़, मुकेश राठौर ने दिया है । निर्माता विजय विश्वकर्मा ने बताया की इस फिल्म की खासियत यह कि इसमें साफ सुथरे गीत और संगीत के साथ-साथ पारिवारिक कहानी देखने को मिलेगी। भोजपुरी माटी की सुगंध भोजपुरी फिल्मों के दर्शको को देखने को मिलेगी।
Very nice…..Congratulations ??
Bahut khub
Kabhi ham logo ko mauka milega
मेरी शुभ कामना