प्राइड ऑफ पांचाल विश्वकर्मा अवॉर्ड—2019 सम्पन्न
अहमदाबाद। स्थानीय टैगोर हॉल में प्राइड ऑफ पांचाल विश्वकर्मा अवॉर्ड—2019 बीते जुलाई माह में सम्पन्न हुआ। इस तीसरे वर्ष कार्यक्रम का उद्घाटन और दीप प्रागट्य विश्वकर्मा वंशज समाज के धर्मगुरु महाविभूषित महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 विश्वंभरभारती बापू भारती आश्रम जूनागढ़ एवं राष्ट्रीय संत श्री अमरदास बापू पालनपुर एवं वड़ोदरा के जिला न्यायाधीश एवं जिला कलेक्टर व उप कलेक्टर एवं रमेश शास्त्री जी विश्वकर्मा कथाकार के द्वारा किया गया। इस आयोजन में अतिथियों सहित कई लोगों को सम्मानित भी किया गया।
इस कार्यक्रम में देश के अन्य राज्यों से भी राष्ट्रपति व राज्यपाल अवॉर्ड प्राप्तकर्ता, प्रशासनिक, शिक्षा, सेना सहित तमाम विभागों व प्रशासनिक सेवा में अधिकारीगण, विधायक, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, नामी—अनामी, फिल्म जगत के निर्माता, कलाकार, संगीतकार, हस्तकला मे निपुण कलाकार, देश व विदेश से उद्योगपति, डॉक्टर, इंजीनियर, टेक्नोलॉजी वैज्ञानिक, मीडिया जगत, विश्वकर्मा प्रचारक लेखक, पत्रकार, साहित्यकार, कॉरपोरेट जगत से जुड़़े इन समस्त समाज के 76 प्रतिभावन हस्तियों को प्राइड ऑफ पंचाल विश्वकर्मा अवॉर्ड-2019 से सम्मानित किया गया।
विश्वकर्मा वैदिक पत्रिका के स्टार प्रचारक एवं विश्वकर्मा ज्ञान ज्योति के संचालक व साहित्य लेखक ‘विश्वकर्मा रत्न’ मयूर भाई मिस्त्री को भी अवार्ड से सम्मानित कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई गई।
साथ ही छत्तीसगढ़ से आई अभिनेत्री उषा विश्वकर्मा, महाराष्ट्र से आए आप्पासाहेब जगताप और पुणे से आए एयरफोर्स के रिटायर्ड दिलीप दीक्षित, सारेगामा चैम्पियन 2018 की विनर ईशिता विश्वकर्मा जबलपुर, गोवा से आए चित्रकार राष्ट्रपति अवार्ड धारक एललारी सुथार, समाजसेवी बाबूलाल कातरवाला, राजस्थान से वुडन आर्टिस्ट मूर्तिकार वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर त्रिलोक चंद सुथार, डिस्ट्रिक्ट जज वड़ोदरा रमेशभाई पांचाल, विधायक जगदीश पांचाल, राजस्थान से वुड कारविंग वल्डॅ रेकोडॅ होल्डर हरिमोहन जांगिड़, लोक सामना न्यूज चैनल के प्रवीण मकवाना, विश्वकर्मा विश्व के एडिटर प्रवीण गज्जर, टीवी एक्ट्रेस रितिका जिल्का और पूजा मकवाना, सात—सात वर्ल्ड रिकॉर्ड के धनी हास्य कलाकार जय छनीयारा, डॉ0 राजेश विश्वकर्मा, डॉ0 नीलेश पांचाल, 142 टाईम ब्लड डोनेशन शिव प्रसाद पांचाल, डिप्टी एसपी भुज से जयेश पांचाल, डॉ0 एम0डी0 गज्जर, डिवाईन न्युज के मयूर पित्रोदा, गोल्ड मेडल राइफल शूटर कोमल वडगामा, शिल्पकार भरत पांचाल, लेखक करसनदास लुहार, विश्वकर्मा प्रचारक मयूर भाई मिस्त्री, शांतिभाई खोडदिया, अंकिता विश्वकर्मा, पावर स्टेशन चीफ दिलीप पांचाल, ब्लैक स्मिथ यूथ क्लब, गायक जयंत गज्जर, नायब सायकलिंग सिल्वर मेडल साक्षी मिस्त्री, गायिका सपना पांचाल, डांसर प्रयाग जिल्का, GSTV ऐन्कर हिना पांचाल जैसी बहुत सी विभूतियों को सम्मानित किया गया।
विश्वकर्मा समाज के अग्रणी बंधुओं ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम मे काफी बढ़—चढ़कर भाग लिया। यह कार्यक्रम सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी धनजीभाई पांचाल के मार्गदर्शन में आयोजक और संस्था के प्रमुख सुनीलभाई पांचाल, रोहित पांचाल, मयंक पांचाल, नयन पंचाल और उनकी टीम द्वारा आयोजित की गई जो सफल रही। दिनेशभाई गज्जर बुद्धिजीवी द्वारा मंच का संचालन किया गया और अन्त में धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
कार्यक्रम रिपोर्ट— मयूर मिस्त्री, मोडासा, गुजरात
Great Indian Vishvakarma foundation.