राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक हरिदास शर्मा को विश्वकर्मा विकास बहुउद्देशीय संस्था नागपुर ने किया सम्मानित
नागपुर। विश्वकर्मा विकास बहुउद्देशीय संस्था नागपुर द्वारा ईस्टर्न स्पोर्ट्स क्लब में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक हरिदास शर्मा को सम्मानित किया गया। संस्था द्वारा हरिदास शर्मा को “समाज गौरव पुरस्कार” से सम्मानित किया गया। हरिदास शर्मा बिहार प्रदेश के राजकीयकृत मध्य विद्यालय, डहरक, जिला- कैमूर में कार्यरत हैं।
उन्होंने स्कूल की स्वच्छता, रंग रोगन, खेलकूद तथा बागवानी की सुंदर व्यवस्था के साथ महापुरुषों की जीवनी को क्यूआर कोड के साथ डिजिटल किया। कक्षाओं को इन महापुरुषों का नाम देकर इस क्यूआर कोड को दरवाजे के ऊपर लगाया ताकि उसे स्कैन कर छात्र महापुरुषों की जीवन संघर्ष को जाने तथा उनसे प्रेरणा लें। इन्हीं कार्यो को देखते हुये राष्ट्रपति पुरस्कार के लिये चयनित किया गया था।
इस अवसर पर विश्वकर्मा विकास बहुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष एम0एम0 शर्मा, राकेश शर्मा, रामनंदन शर्मा, राजेश रंजन, दिनेश शर्मा, किशोर शर्मा, नरेश शर्मा, नंदलाल विश्वकर्मा, पी0एन0 विश्वकर्मा, विनय विश्वकर्मा, बिगन विश्वकर्मा, बी0 विश्वकर्मा सहित बड़ी संस्था के सभी पदाधिकारीगण व बड़ी संख्या में समाज के सक्रिय सदस्य एवं महिलाएं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।