यूट्यूब पर खूब पसन्द किया जा रहा है वेदप्रकाश शर्मा का गाया भगवान विश्वकर्मा चालीसा
मुम्बई। रिच म्यूजिक कम्पनी के स्टूडियो में रिकॉर्ड किये गये विश्वकर्मा चालीसा को यूट्यूब पर खूब पसन्द किया जा रहा है। हालांकि की यह आडियो में है पर भगवान विश्वकर्मा की तस्वीरों के साथ इसे एडिट कर वीडियो का लुक दिया गया है। इस चालीसा को भजन गायक व सुप्रसिद्ध समाजसेवी वेदप्रकाश शर्मा ने आवाज दिया है। चालीसा को प्रसिद्ध गायक व लेखक पूनम विश्वकर्मा ने लिखा है।
रिच म्यूजिक के सीएमडी प्रेमधनी विश्वकर्मा ने बताया कि यूट्यूब पर विश्वकर्मा चालीसा को अब तक 16 लाख व्यूज मिल चुके हैं। लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। श्री विश्वकर्मा ने बताया कि रिच म्यूजिक पर भगवान विश्वकर्मा के भजनों, आरती और चालीसा की लम्बी श्रृंखला है पर इस चालीसा को ज्यादा लोगों ने पसन्द किया है। चालीसा के गायक वेदप्रकाश शर्मा भी ज्यादा व्यूज मिलने से प्रसन्न हैं। उन्होंने दर्शकों और श्रोताओं को धन्यवाद कहा है।
विश्वकर्मा चालीसा लिखने वाली पूनम विश्वकर्मा भी काफी प्रसन्न हैं। उन्होंने कहा कि वह तो आये दिन कुछ न कुछ लिखती और गाती हैं। उनके लिखे विश्वकर्मा चालीसा को वेदप्रकाश शर्मा ने अपनी आवाज दी, उसे लाखों लोगों ने पसन्द किया यह बड़ी बात है। इससे हम सभी लोगों का मनोबल बढ़ता है। उन्होंने भी दर्शकों और श्रोताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
बहुत सुंदर ?
बहुत सुंदर गायन शुभकामनाएं वेद प्रकाश शर्मा जी
बहूत सूंदर प्रस्तुति
अति मनमोहक गायन किया गया वेद प्रकाश जी के द्वारा