31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त होंगे प्रहलाद विश्वकर्मा
नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच जिले में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय बालगंज, संकुल केन्द्र पड़दाँ, में कार्यरत प्रहलाद विश्वकर्मा 43 वर्षों की सेवाएँ देने के बाद 31 दिसम्बर सेवानिवृत्त होंगे। श्री विश्वकर्मा की प्रथम नियुक्ति 1977 में जमुनियारावजी में हुई थी। उसके पश्चात आपने बालागंज, भेरपुरा, जवासा, सावनकुंड, सावन, जूना मालाहेड़ा में अपनी सेवाएँ दी है। जमुनिया रावजी में आपके कार्यकाल के दौरान हाई स्कूल स्वीकृत होकर प्रारंभ हुआ एवं उसके प्रथम प्राचार्य भी रहे। आप भाटखेड़ी के प्रगतिशील किसान श्यामसुंदर विश्वकर्मा एवं मानव अधिकार आयोग सदस्य व केन्द्रीय मन्त्री, भारत सरकार के पूर्व वरिष्ठ सलाहकार कमलाशंकर विश्वकर्मा के पिताजी जी हैं।
सामाजिक सेवाओं में आपकी विशेष रुचि रहती है। आपकी मिलनसारिता एवं कार्यकुशलता की वजह से जाने जाते है। आपने शासकीय एवं विभागीय दायित्वों के साथ-साथ निर्वाचन एवं अन्य सभी दिये गये कार्य भी तत्परता के साथ किये। स्कूल शिक्षा विभाग, संकुल केन्द्र पड़दाँ एवं बालगंज विद्यालय परिवार आपके सुखद भविष्य की कामना करता है।