प्रदीप विश्वकर्मा ने बतौर सम्पादक एमएच1 चैनल के साथ शुरू की दूसरी पारी, के न्यूज़ को कहा अलविदा

लखनऊ। कुछ दिन पूर्व तक के0न्यूज़ चैनल में नेशनल पॉलिटिकल एडिटर की जिम्मेदारी निभा रहे प्रदीप विश्वकर्मा अब एमएच1 चैनल में उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सम्पादक के रूप में जिम्मेदारी निभायेंगे। एमएच1 चैनल के साथ यह उनकी दूसरी पारी होगी। उन्होंने पिछले दिनों ही के0 न्यूज़ को अलविदा कह दिया था।
वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप विश्वकर्मा ने एमएच1 (mh1) न्यूज चैनल के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है। चैनल प्रबंधन ने उन्हें उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड का संपादक नियुक्त किया है। बता दें कि एमएच1 के साथ यह उनकी दूसरी पारी है। चैनल की लांचिंग के समय से ही वह इससे जुड़ गए थे। बीच में उन्होंने कई और चैनलों में अपनी जिम्मेदारी निभाई और अब उन्होंने फिर इस चैनल में नई जिम्मेदारी संभाली है। प्रदीप विश्वकर्मा को नया चैनल लांच कराने का लंबा अनुभव है। S1, A2Z, News Express, Jia News आदि चैनलों में वह लांचिंग के समय से ही जुड़े रहे। इसके अतिरिक्त वह कई समाचार पत्रों में संपादक भी रहे हैं। प्रदीप विश्वकर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी नई जिम्मेदारी के बारे में जानकारी शेयर की है।
मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले प्रदीप विश्वकर्मा को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का करीब 31 साल का अनुभव है। उन्होंने नवजीवन के साथ ‘आज’, ‘हिन्दुस्तान’, ‘राष्ट्रीय सहारा’ और ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में योगदान दिया। उन्होंने ‘दूरदर्शन’ में भी लंबी पारी खेली और इसके लोकप्रिय कार्यक्रम ‘तीसरी आंख’ में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो प्रदीप विश्वकर्मा ने ‘लखनऊ विश्वविद्यालय’ से हिंदी में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा वह आईएएस-प्री भी क्वालीफाई कर चुके हैं। अब तक सबसे ज्यादा आईएएस अधिकारियों का इंटरव्यू करने का रिकार्ड उनके नाम है। वह अब तक करीब 150 आईएएस अधिकारियों का इंटरव्यू कर चुके हैं। “विश्वकर्मा किरण” पत्रिका परिवार की तरफ से प्रदीप विश्वकर्मा को नई जिम्मेदारी के लिये बधाई व शुभकामनाएं।