एनडीपीएस एक्ट मामलों में विशेष अधिवक्ता बने प्रदीप विश्वकर्मा

मुजफ्फरनगर। जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप कुमार विश्वकर्मा को एनडीपीएस एक्ट मामलों में पैरवी हेतु विशेष अधिवक्ता नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति उत्तर प्रदेश शासन द्वारा की गई है। न्याय विभाग के विशेष सचिव प्रफुल्ल कमल ने गांधी कॉलोनी निवासी अधिवक्ता प्रदीप कुमार पुत्र बाबूराम को जनपद न्यायालयों में नशीले पदार्थों के मामलों में राज्य सरकार की ओर से पैरवी के लिए विशेष अधिवक्ता नियुक्त किया है। इससे पूर्व वह जिला शासकीय अधिवक्ता सिविल का दायित्व निभा चुके हैं। साथ ही दो दशक से राज्य परिवहन निगम, आवास एवं विकास परिषद, राज्य निर्माण निगम के मामलों में पैनल अधिवक्ता है।