डॉ0 मुकेश विश्वकर्मा ने आयुर्वेदिक नर्सिंग एवं फार्मेसी कॉलेज में ग्रहण किया प्राचार्य का पदभार
फर्रुखाबाद। डॉ0 मुकेश कुमार विश्वकर्मा एमडी (आयुर्वेद) ने बेवर रोड पर स्थित मेजर एसडी सिंह आयुर्वेदिक नर्सिंग एवं फार्मेसी कॉलेज, फतेहगढ़ में बतौर प्राचार्य पदभार ग्रहण कर लिया है। इसके साथ ही वह मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेदिक कॉलेज एवं हॉस्पिटल में असिस्टेंट प्रोफेसर का भी दायित्व निभा रहे हैं। डॉ0 मुकेश विश्वकर्मा मूलरूप से भदोही जिले के निवासी हैं।
डॉ0 मुकेश विश्वकर्मा ने इण्टरमीडिएट तक की पढ़ाई भदोही से और बीएससी इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किया। बीएएमएस और एमडी मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेदिक कॉलेज एवं हॉस्पिटल, फतेहगढ़ से किया। बड़ी बात यह कि जहां से उन्होंने एमडी (आयुर्वेद) किया अब वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। साथ ही उसी संस्थान की दूसरी ब्रांच जो नर्सिंग एवं फार्मेसी की है वहां प्राचार्य पद की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।