योगी सरकार ने प्रो0 ईश्वर शरण विश्वकर्मा को बनाया उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग इलाहाबाद का अध्यक्ष

Spread the love

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रो0 ईश्वर शरण विश्वकर्मा को उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग इलाहाबाद का अध्यक्ष नियुक्त किया है। वह दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास, पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग में प्रोफेसर हैं। लम्बे समय से वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की इतिहास संकलन योजना से जुड़े हुए हैं। इसके साथ ही आयोग के चार सदस्यों की भी नियुक्ति की गई है।
इन नियुक्तियों के सम्बन्ध में अपर मुख्य सचिव संजय अग्रवाल ने आदेश जारी कर दिया है। ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के विधि अध्ययन संकाय के अध्यक्ष डॉ0 हरबंश, बीएसएस कॉलेज मथुरा के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 कृष्ण कुमार, प्रयाग महिला विद्यापीठ डिग्री कॉलेज इलाहाबाद की प्राचार्य डॉ0 रजनी त्रिपाठी व सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ0 शेर बहादुर सिंह को आयोग का सदस्य नियुक्त किया है। आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों का पद रिक्त होने से लम्बे समय से आयोग काम नहीं कर पा रहा था। आयोग के माध्यम से ही प्रदेश के सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेन्ट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर चयन किया जाता है।
प्रो0 ईश्वर शरण विश्वकर्मा को बहुत—बहुत बधाई व योगी सरकार को धन्यवाद।

15 thoughts on “योगी सरकार ने प्रो0 ईश्वर शरण विश्वकर्मा को बनाया उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग इलाहाबाद का अध्यक्ष

    1. ॐ प्रो. ईश्वरशरण जी को अनंत बधाई एवं शुभकामना सहित अपनी राष्ट्रवादी योगी सरकार को धन्यवाद ।

  1. बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं
    ईश्वर आपको और ऊचाइया प्रदान करें।

  2. प्रोफ़ेसर श्रीविश्वकर्मा जी को हार्दिक शुभकामनाएँ।

  3. श्री मान जी को हृदय से हार्दिक शुभ कामनाएं ।।
    Very very congratulation

Leave a Reply to अविनाश शर्मा Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: