योगी सरकार ने प्रो0 ईश्वर शरण विश्वकर्मा को बनाया उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग इलाहाबाद का अध्यक्ष
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रो0 ईश्वर शरण विश्वकर्मा को उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग इलाहाबाद का अध्यक्ष नियुक्त किया है। वह दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास, पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग में प्रोफेसर हैं। लम्बे समय से वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की इतिहास संकलन योजना से जुड़े हुए हैं। इसके साथ ही आयोग के चार सदस्यों की भी नियुक्ति की गई है।
इन नियुक्तियों के सम्बन्ध में अपर मुख्य सचिव संजय अग्रवाल ने आदेश जारी कर दिया है। ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के विधि अध्ययन संकाय के अध्यक्ष डॉ0 हरबंश, बीएसएस कॉलेज मथुरा के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 कृष्ण कुमार, प्रयाग महिला विद्यापीठ डिग्री कॉलेज इलाहाबाद की प्राचार्य डॉ0 रजनी त्रिपाठी व सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ0 शेर बहादुर सिंह को आयोग का सदस्य नियुक्त किया है। आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों का पद रिक्त होने से लम्बे समय से आयोग काम नहीं कर पा रहा था। आयोग के माध्यम से ही प्रदेश के सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेन्ट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर चयन किया जाता है।
प्रो0 ईश्वर शरण विश्वकर्मा को बहुत—बहुत बधाई व योगी सरकार को धन्यवाद।
Thanks
ॐ प्रो. ईश्वरशरण जी को अनंत बधाई एवं शुभकामना सहित अपनी राष्ट्रवादी योगी सरकार को धन्यवाद ।
बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएँ
बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं
ईश्वर आपको और ऊचाइया प्रदान करें।
प्रोफ़ेसर श्रीविश्वकर्मा जी को हार्दिक शुभकामनाएँ।
Congratulations avam abhinandan prof. Vishwakarma sir ji
Professor Sriman vishwakarma ji Ko hardik shubhkamnaye……
bahut sahe
Very very congratulations sir
Very much congratulations to prof.Vishwakarma sir selection of UPSC .president.
बधाई हो सर
great step by yogi
Aap sabi vishwakarma officer se narm nivedan h ki vishwakarma jaati ke honar yuva ko apne madyam se aage baghaiye
Aap sabi vishwakarma officer se narm nivedan h ki vishwakarma jaati ke honar yuva ko apne madyam se aage baghaiye
श्री मान जी को हृदय से हार्दिक शुभ कामनाएं ।।
Very very congratulation