पूनम विश्वकर्मा को मिला ‘लोक संगीत गौरव सम्मान’
जौनपुर। कार्तिक पूर्णिमा व देव दीपावली के शुभ अवसर पर जौनपुर पधारी लेखक व गायिका पूनम विश्वकर्मा को ‘लोक संगीत गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट (रेड ब्रिगेड) जौनपुर द्वारा उन्हें प्रदान किया गया।
ट्रस्ट की तरफ से इं0 विभोर विश्वकर्मा, भानुप्रकाश विश्वकर्मा, डा0 पी0के0 सन्तोषी ने पूनम विश्वकर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूनम विश्वकर्मा के पिता डा0 रामजीत विश्वकर्मा भी उपस्थित रहे। पूनम विश्वकर्मा भेजपुरी व अवधी की मशहूर लेखिका व गायिका हैं। भगवान विश्वकर्मा के भजनों की सबसे बड़ी श्रृंखला भी पूनम विश्वकर्मा के ही नाम है।