विश्वकर्मा मन्दिर व धर्मशाला जीर्णोद्धार हेतु पूजन कार्यक्रम सम्पन्न
जौनपुर। कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर त्रिलोचन महादेव जौनपुर के प्रांगण में स्थित श्री विश्वकर्मा मन्दिर व धर्मशाला के जीर्णोद्धार का कार्य विधि विधान व पूजन के साथ अलख नारायण विश्वकर्मा के द्वारा प्रारम्भ कराया गया। इस अवसर पर विश्वकर्मा समाज के राम आसरे विश्वकर्मा (प्रदेश महासचिव रालोद), सोमेंद्र विश्वकर्मा, सुजीत विश्वकर्मा, सोचन राम विश्वकर्मा (जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, जौनपुर), रामधनी विश्वकर्मा, श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट (रेड ब्रिगेड) जौनपुर के अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा (डब्लू), डॉ0 पी0के0 संतोषी, डॉ0 सुनील विश्वकर्मा व भानु प्रकाश विश्वकर्मा (छोटू), डॉ0 रविन्द्र प्रताप विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट (रेड ब्रिगेड) जौनपुर के अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा (डब्लू) द्वारा श्री विश्वकर्मा मन्दिर व धर्मशाला, त्रिलोचन महादेव जौनपुर को ट्रस्ट की तरफ से 50 कुर्सी दिए जाने की घोषणा की गई। मन्दिर जीर्णोद्धार के लिये समाज के काफी लोगों ने सहयोग प्रदान किया है और आगे भी सहयोग मिलते रहने की उम्मीद है।