पैडवूमेन माया विश्वकर्मा को मिलेगा ”देवी अवार्ड—2020”
इन्दौर। महिला सशक्तिकरण की दिशा में अग्रसर और अमेरिका में कैंसर पर स्वतन्त्र रिसर्च कर रहीं एनआरआई नरसिंहपुर जिले की बेटी माया विश्वकर्मा के कारण एक बार फिर नर्मदांचल गौरवान्वित होने जा रहा है। देश की पहली पैडवूमेन के नाम से ख्यात माया विश्वकर्मा को देश के प्रतिष्ठित इण्डियन एक्सप्रेस समूह द्वारा ”देवी अवार्ड—2020” से उन्हें नवाजा जायेगा। ये अवार्ड उन्हें 28 फरवरी को इन्दौर में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमन्त्री कमलनाथ व समूह से जुड़े देश के वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला के हाथों प्रदान किया जाएगा।
प्रतिष्ठित देवी अवार्ड के लिए माया विश्वकर्मा का चयन प्रदेश के ग्रामीण इलाकों की परदे के पीछे रहने वाली बालिकाओं, महिलाओं में मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए किया गया है। वर्ष 2014 से शुरू हुआ यह अवार्ड उन स्वतन्त्र और सशक्त महिलाओं को समर्पित है, जो अपनी रचनात्मक गतिविधियों से समाज में महिलाओं की स्थिति सुधारने को प्रयासरत रहती हैं। देवी अवार्ड के लिए नामांकित माया विश्वकर्मा के गतिशील प्रयासों, उपलब्धियों पर बनाया गया एक शॉर्ट वीडियो यूट्यूब पर सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में पैडवूमेन माया विश्वकर्मा द्वारा माहवारी जागरूकता के लिए स्थापित “सुकर्मा फाउण्डेशन” समेत नरसिंहपुर जिला मुख्यालय में उनके द्वारा “नो टेंशन” के नाम से बनाए जाने वाले सैनेटरी पैड सम्बन्धी लघु उद्योग का जिक्र है।
रिपोर्ट— मुकेश विश्वकर्मा, इन्दौर