अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पैड वुमेन माया विश्वकर्मा सम्मानित
दिल्ली। महिलाओं की आन्तरिक समस्याओं से छुटकारा दिलाने एवं महिला उत्थान के लिये बड़े पैमाने पर कार्य कर रही देश की पैड वुमेन माया विश्वकर्मा को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित किया गया। नई दिल्ली के द ललित होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में माया विश्वकर्मा को ‘विजयलक्ष्मी दास उद्यमी अवॉर्ड’ देकर सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड सत्या माइक्रो कैपिटल लिमिटेड की तरफ से प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर ‘सशक्त महिला-सशक्त राष्ट्र’ विषयक पैनल चर्चा आयोजित की गई। चर्चा में माया विश्वकर्मा ने बड़ी बेबाकी से अपनी बात रखी। उन्होंने विजयलक्ष्मी दास को याद करते हुये उनके किये गये कार्यों की सराहना की और उन्हें प्रेरणा स्रोत बताया। चर्चा में भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी, कई अवॉर्डों से सम्मानित एथलेटिक्स दीपा मलिक, अदिति चतुर्वेदी, बेहल कल्पना भूषण आदि चर्चित महिलाओं ने भाग लिया।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के रायबरेली से भी माया विश्वकर्मा को सम्मानित किया गया। स्त्री शिक्षा, जागरूकता एवं सम्मान के पक्षधर आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की स्मृति में आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मारक समिति ने कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में देश-विदेश की कुल 6 महिलाओं को ‘महिला जागरूकता सम्मान’ प्रदान किया गया। हालांकि माया विश्वकर्मा दिल्ली में दूसरे कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण इस कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो पाई। उन्होंने जूम एप के माध्यम से इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सम्मान प्राप्त किया।