जयपुर आगमन पर समाजसेवी व भामाशाह पूनम कुलरिया का हुआ भव्य स्वागत
जयपुर (गीतेश जांगिड़)। ब्रह्मलीन सन्त दुलाराम कुलरिया जी के सबसे छोटे पुत्र भामाशाह, समाजसेवी एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत पुनम जी कुलरिया जयपुर आगमन पर भव्य स्वागत किया। अभी हाल ही में बीएनपी इंटीरियर (निदेशक- पुनम जी कुलरिया) को ज़ी न्यूज़ की ओर से बीकानेर में अवार्ड देकर सम्मानित किया गया था। यूथ आइकन पुनम जी कुलरिया समाज गौरव हैं। भंवर जी, नरसी जी, पुनम जी कुलरिया समाज एवं गौ माता की सेवा हेतु उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं जो सभी समाज बन्धुओं एवं देशवासियों के लिए गर्व की बात है।
इस अवसर पर मनोज जांगिड़ महामंत्री जयपुर खुदरा विक्रेता संघ एवं महामंत्री जांगिड़ हस्तकला सेवा समिति, पी0एस0 आजाद जयपुर तथा “विश्वकर्मा गौरव” पत्रिका के प्रधान संपादक गीतेश जांगिड़ ने होटल रामबाग पैलेस पहुंचकर पुनम जी कुलरिया को गुलदस्ता भेंटकर समाज का गौरव बढ़ाने के लिए स्वागत किया।