अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप अंडर-11 में नेहा विश्वकर्मा ने जीता गोल्ड मेडल
जयपुर/भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के ज्ञानपुर तहसील क्षेत्र के सरायरूबी निवासी रमेश विश्वकर्मा की पुत्री नेहा विश्वकर्मा (प्रतीक्षा विश्वकर्मा) ने अंडर-11 आयुवर्ग में अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप-2021 प्रतियोगिता जीतकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। यह प्रतियोगिता जयपुर में आयोजित की गई जिसमें कई देश के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में नेहा ने सभी को पीछे छोड़ते हुये “गोल्ड मेडल” अपने नाम कर लिया और “आईमास वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप-2022” के लिये भी चयनित हो गई। अभी तीन माह पूर्व ही जयपुर में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में नेहा ने गोल्ड मेडल जीता था। नेहा गत वर्ष जिला, प्रदेश और देश स्तरीय प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करते हुये अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जगह बना सकी और यहां भी बाजी मारी।
बता दें कि नेहा विश्वकर्मा पुणे में रहती है और वहीं प्रतियोगिता की तैयारी करती है। वह अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान चोटिल भी हुई, फिर भी उसने गोल्ड मेडल जीता। नेहा के कोच रोहन और अमित कचरावत ने उसे अंतरराष्ट्रीय चैंपियन बनने के लिए पूर्ण रूप से प्रशिक्षित किया था। कछरावत फाउंडेशन द्वारा संचालित शोटोकान कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया ऑर्गनाइजेशन में कोच रोहन व अमित कछरावत के निर्देशन में नेहा प्रशिक्षण प्राप्त करती है।
नेहा की इस सफलता पर परिजनों और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है। बधाईयों का तांता लगा है।