एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने अपने आवास पर जरूरतमंदों को वितरित किया कम्बल
वाराणसी। कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने गरीबों और असहायों को कम्बल प्रदान किया। रविवार को सुबह चितईपुर स्थित अपने आवास पर पधारे क्षेत्र के सैकड़ो असहायों को ठंड से राहत पाने हेतु कम्बल वितरित किया। कम्बल पाने के बाद गरीब असहायों का चेहरा खिल गया।
कम्बल वितरण के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए जनता जनार्दन की समस्याओं को सुना और उसके निस्तारण हेतु संबंधित विभाग अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने हेतु निर्देश दिया। इस दौरान मुख्य रूप से सुधीर वर्मा राजू, अजय विश्वकर्मा, बिहारी लाल पटेल, जयप्रकाश पटेल, राधेश्याम विश्वकर्मा, राममिलन मौर्य, बुलबुल जायसवाल सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।