राष्ट्रीय महासचिव राजेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में जौनपुर में सौंपा गया ज्ञापन
जौनपुर। 17 सितम्बर विश्वकर्मा पूजा पर सार्वजनिक अवकाश की मांग को लेकर अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा द्वारा एक ही दिन पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन देने के क्रम में राष्ट्रीय महासचिव राजेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में जौनपुर में ज्ञापन सौंपा गया। महासभा के पदाधिकारियों के साथ जिला कचहरी पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव ने राष्ट्रपति व राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी जौनपुर को सौंपा।
ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष सोचनराम विश्वकर्मा, हीरालाल विश्वकर्मा, जियालाल विश्वकर्मा, शिवकुमार विश्वकर्मा, राधेश्याम विश्वकर्मा एडवोकेट, विश्वकर्मा ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष शिव कुमार विश्वकर्मा, रवीन्द्र विश्वकर्मा, दीपक आर विश्वकर्मा अभिषेक विश्वकर्मा प्रमुख रहे।