मेकिंग द डिफ़रेंस फ़ाउण्डेशन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
मुम्बई। मीरा रोड, मुम्बई की स्थानीय संस्था ”मेकिंग द डिफ़रेंस फ़ाउण्डेशन” द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन 13 अक्टूबर को किया गया। मीरा रोड के स्थानीय बहुचर्चित समाजसेवक व पत्रकार राकेश विश्वकर्मा ने लाल फ़ीता काटकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। आयोजकों द्वारा श्री विश्वकर्मा को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात सभी पंजीकृत रक्तदान करने वाले सदस्यों द्वारा क्रमानुसार रक्त दिया गया।
इस रक्तदान शिविर को सफलतापूर्वक आयोजन व सम्पन्न करने के लिए ”मेकिंग द डिफ़रेंस फ़ाउंडेशन” के अध्यक्ष मीत विश्वकर्मा, हर्षित झोलापरा, हीरा विश्वकर्मा, विकास विश्वकर्मा, संदीप विश्वकर्मा, रंजीत विश्वकर्मा, द्विती मेहता, हितेश प्रजापति, मंजुषा श्रेष्ठ, पारस विश्वकर्मा, मयूर सुरती, चेतन सुथार, अनिल विश्वकर्मा, अनिल विजय विश्वकर्मा, रोहित स्वामी, राकेश विश्वकर्मा, आईवन डी सुजा, वत्सल वडेचा तथा तथा संस्था के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संस्था अध्यक्ष मीत विश्वकर्मा ने सभी पदाधिकारियों व रक्तदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया।