विश्वकर्मा चौक पर मनाई गई भगवान विश्वकर्मा पूजा
शाहजहांपुर। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर कच्चे कटरा स्थित लोहारों वाले चौराहे के पास विश्वकर्मा चौक पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा बड़ी ही धूमधाम से मनाई गईl इस दौरान विश्वकर्मा समाज के जिला अध्यक्ष अमित विश्वकर्मा ने सर्वप्रथम भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किया। तत्पश्चात विश्वकर्मा बंधुओं ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर विश्वकर्मा महासभा के जिला अध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा भगवान का विश्वकर्मा चौक पर भव्य मन्दिर बनवाया जाएगा और इसकी बैरिकेडिंग भी कराई जायेगी। विश्वकर्मा चौक का सौंदर्यीकरण भी शीघ्र ही कराया जाएगा।
श्री विश्वकर्मा ने इस बात पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने विश्वकर्मा पूजा पर पूर्व में घोषित अवकाश को खत्म कर दिया है जो विश्वकर्मा समाज और उनके आराध्य देव का अपमान है। विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम के दौरान विश्वकर्मा महासभा के जिलाध्यक्ष अमित विश्वकर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, अनूप कुमार शर्मा, अशोक शर्मा, मनोज शर्मा, अंकित चौहान, शक्ति शर्मा, रवि शर्मा, रवीन्द्र शर्मा, श्रीनिवास शर्मा, अनिल शर्मा, नंदू शर्मा, उज्जवल शर्मा, कंचन शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। विश्वकर्मा भगवान की पूजा में पुजारी अशोक शर्मा ने पूजा सम्पन्न कराईl