बच्चों को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध करा रही लिलुआ विश्वकर्मा कल्याण समिति
हावड़ा। पश्चिम बंगाल के प्रमुख शहर हावड़ा के लिलुआ में एक सामाजिक संस्था बच्चों को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध करा रही है। लिलुआ विश्वकर्मा कल्याण समिति ने सन 2021 में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर इसकी शुरुआत की थी। तब से लगातार यह सिलसिला चल रहा है।
समिति के पदाधिकारीगण ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इसका लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। धीरे-धीरे टीचिंग क्लास को मॉडर्न बनाने की भी दिशा में कार्य हो रहा है।
व्यवस्थापक शैलेष शर्मा व अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि बच्चों को प्रोसाहित्य समिति द्वारा नोटबुक, किताबें, पेन, पेंसिल आदि देकर पढ़ाया जाता है। इस कोचिंग में मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, इंग्लिश, सोशल साइंस, हिंदी, कंप्यूटर की समुचित शिक्षा समान रूप से दी जाती है।
इस कोचिंग के मुख्य शिक्षक दीनानाथ, अवधेश, शैलेष, श्याम, सुधा, विनीता, दीपक, नीरज हैं जो इन बच्चों के लिये समर्पित हैं। व्यवस्थापक शैलेष शर्मा ने कहा कि समाज का जो भी व्यक्ति इस कोचिंग में स्वेच्छा से अपनी सेवा देना चाहता है, उसका स्वागत है।